नाथद्वारा: नाथद्वारा, राजसमंद में श्रीनाथजी को अरोगाया छप्पन भोग, बड़े मनोरथ पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ
नाथद्वारा, राजसमंद। श्रीनाथजी को अरोगाया छप्पन भोग, बड़े मनोरथ पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ। राजसमंद। जिले के नाथद्वारा में स्थित पुष्टिमार्गिय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ जी की हवेली में रविवार को छप्पनभोग मनोरथ का आयोजन किया गया, इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बड़े मनोरथ के दर्शनों का लाभ लिया ।