कांसाबेल: कोतबा नगर में महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, अवैध शराब बंदी की मांग करते हुए रैली निकाली
कोतबा नगर में रविवार की दोपहर 2 बजे अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों महिलाएं बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि उनके घरों में पुरुष शराब पीकर आए दिन विवाद करते हैं, जिससे पारिवारिक वातावरण खराब हो रहा है। उन्होंने प्रशासन और शासन से सख्त कार्रवाई मांग की है।