तरबगंज: तरबगंज के डुमरियाडीह मार्ग पर सिंगहाचंदा में हुए सड़क हादसे में बेटे के बाद मां ने तोड़ा दम, दो अन्य गंभीर घायल
तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग पर शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे में बेटे के बाद शनिवार को माँ ने भी दम तोड़ दिया। शुक्रवार शाम को अनियंत्रित कार की चपेट में आकर किशोर नीरज मिश्र की मौत हो गयी थी जबकि किशोर की मां रोली मिश्रा उम्र 55 वर्ष निवासी बैदोलिया थाना छावनी जिला बस्ती गम्भीररुप से घायल हो गयी थी जिनका इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में हो रहा था।