चन्द्रपुरा: शीलू देवी का शव नर्रा घर पहुंचते ही परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, पूरा गांव गमगीन
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नर्रा पंचायत निवासी मनोज नायक की 22 वर्षीय पत्नी शीलू देवी का प्रसव करने धनबाद स्थित एसएसएमसी हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां के डॉक्टरों ने नॉर्मल प्रसव करने की बात कहा गया था। लेकिन डॉक्टरों के घोर लापरवाही के कारण डिलीवरी करने के वक्त बड़ा सिजेरियन करने लगा। सिजेरियन के समय में डॉक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण महिला की जान चली..