सूरजगढ़: मानुचक गांव से सूरजगढ़ा थाना पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लखीसराय कोर्ट में पेश किया
सूरजगढ़ा थाना की पुलिस ने मानुचक गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व. टोरिल महतों उर्फ उपेंद्र महतो के पुत्र NBW वारंटी अजय महतो को गिरफ्तार किया है. जिस बुधवार की अपराह्न 1:30 बजे सूरजगढ़ा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मारपीट के एक मामले में अजय महतो के विरुद्ध NBW वारंट जारी किया गया है.