पाकरटांड: चोगोटोली के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गिरकर घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
पाकरटांड थाना क्षेत्र के चोगोटोली के पास मंगलवार की शाम 7 बजे मोटरसाइकिल सवार अगापित नामक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गिरकर घायल हो गया।घायल को ईलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां ईलाज चल रही है ।बताया गया तामड़ा बाजार से लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से पैर में गम्भीर चोट लगी और घायल हो गया।