ऊना: जीएसटी दरों में कटौती, सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना के व्यापारियों संग की बैठक, बताया जनता के लिए बड़ा तोहफा
सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यालय ऊना दीप कमल में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती पर चर्चा की। व्यापारियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैसले से आम जनता को सीधा लाभ होगा। ठाकुर ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कर प्रणाली को सरल व पारदर्शी बनाया है।