सिंघापुर के एक दंपति ने साथ जीने मरने का वादा पूरा किया। सोमवार रात खाना खाने के बाद सोए दोनों की मौत एक साथ हो गई। एक ही साथ दोनों की अर्थी निकली और अंतिमसंस्कार मंगलवार संध्या को हुआ। 101 वर्षीय बासदेव ठाकुर व 100 वर्षीय सुभागी देवी विगत सोमवार की रात खाना खा कर सोये थे। मंगलवार की सुबह जब परिवार के सदस्य कमरे में गये तो दोनो मृत अवस्था में मिले।