टिहरा सुजानपुर: सुजानपुर टिहरा में आवारा मादा कुत्ते ने 24 लोगों को किया घायल
हमीरपुर ज़िले के सुजानपुर टिहरा क्षेत्र में एक भूरे रंग की आवारा मादा कुत्ते ने दहशत फैला रखी है। अब तक 24 लोग इस कुत्ते के हमले का शिकार हो चुके हैं। सभी घायलों का इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह मादा कुत्ता पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मोहल्लों में घूम रहा है और अचानक राहगीरों पर हमला कर देता है।