बिरसानगर थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और मानवता को झकझोर देने वाला मामला शुक्रवार को 1 बजे सामने आया है। बिरसानगर ब्लॉक संख्या 3बी स्थित मकान संख्या 79 की निवासी निरूपा राय करुवा ने आरोप लगाया है कि राजा करुवा और उसके साथियों ने उनके घर पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ ठंड की रातें मंदिर में शरण लेकर गुजारने को मजबूर है।