पटेल नगर: ख्याला: पुलिस ने साइबर ठग को दबोचा, ₹24 हजार बरामद
ख्याला थाना की पुलिस टीम ने एक खतरनाक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज, उम्र 32 साल के रूप में हुई है, वह दिल्ली के ख्याला जेजे कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस को पता चला कि तमिलनाडु के लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी का पैसा इसी इलाके में गूगल पे के जरिए आ रहा था। एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी में आरोपी दिखा।