कायमगंज: गांव बेग के पास बाइक और टैक्सी की भिड़त में 2 भाई हुए घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती
थाना नवाबगंज के गांव बसंतपुर निवासी दिनेश कुमार अपने भाई अंकुर को बाइक से बुलाने के लिए फर्रुखाबाद गए हुए थे।दिनेश अपने भाई अंकुर को बाइक पर बैठाकर फर्रुखाबाद से गांव बसंतपुर आ रहे थे।तभी गांव बेग के पास सामने से आ रही टैक्सी ने दिनेश की बाइक में टक्कर मार दी।इसमें दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को CHCनवाबगंज में भर्ती कराया गया