पीलीभीत। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव अजीतपुर बिल्हा निवासी रुपवती पत्नी जागन सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले अर्जुन सिंह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है अर्जुन सिंह ने अपने परिजनों व सहयोगी साथियों के साथ मिलकर जागन सिंह के साथ गाली गलौज कर पिटाई कर दी, बीच वचाव में आई रूपवती पत्नी जागन सिंह और मामा की दो पुत्रियों की भी पिटाई