दुधि: गड़दरवा गांव में मवेशी को चारा देते समय एक युवक सर्पदंश का शिकार हुआ, सीएचसी में इलाज जारी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गड़दरवा गांव में मवेशी को चारा देते समय एक युवक सर्पदंश का शिकार हो गया। युवक के पिता ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे 23 वर्षीय अतेंद्र पुत्र प्रेम कुमार निवासी गड़दरवा मवेशी को चारा देने जा रहा था। की चारा में छिपकर बैठे विषैले सर्प ने उसके हाथ मे डस लिया। घटना की जानकारी अतेंद्र ने परिजनों को दी।