देवास नगर: सालखेतीया में जन्मांध बच्चों की मां का संघर्ष, जर्जर मकान में रहकर कर रही बच्चों का पालन-पोषण
जिले के ग्राम सालखेतीया मे जन्माधं 3 बच्चों की माता का कड़ा संघर्ष...दैनिक मजदूरी और जर्जर मकान में रह कर 3 बच्चों रोशनी बनी अवंताबाई... देवास, विश्व द्रष्टि दिवस है इस अवसर पर बागली अनुभाग से लगे ग्राम सालखेतीया के आदिवासी परिवार की महिला अवंताबाई एवं उनके जन्माधं 3 बच्चों की संघर्ष की कहानी दिल को छू जाएगी गुरुवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार मात