फूलिया कलां: धनोप शक्तिपीठ में सांसद, विधायक व अधिकारियों ने पहुंचकर दर्शन किया और आशीर्वाद लिया
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था का केंद्र माने जाने वाले धनोप माता शक्तिपीठ में रविवार को भक्तों की विशेष भीड़ रही। इसी कड़ी में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा–बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा तथा भीलवाड़ा एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने माता के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।