पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन हुआ
सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में बेहतर जीवन के लिए सही आहार ले विषय पर राष्ट्रीय पोषण माह 2050 मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन खाद्य विज्ञान पोषण एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा सार्थक गतिविधियों की आयोजन की सराहना की।