हिण्डौन: दुव्बी के पास टैंकर की टक्कर से सवारियों से भरा ऑटो पलटा,शादी में भाग लेने शेखपुरा जा रहे ऑटो सवार तीन लोग हुए घायल
दुव्बी के पास सोमवार को टैंकर की टक्कर से सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। इससे शादी समारोह में भाग लेने शेखपुरा जा रहे ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए। मेडी के ऑटो चालक प्रदीप ने बताया कि वह ऑटो से सवारियां लेकर शादी में भाग लेने शेखपुरा जा रहा था।रास्ते में टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी।इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार वह,पिंटू की 6 वर्षीय पुत्री एवं सोमा घायल हो गई।