जंदाहा: महनार विधानसभा से जीते उमेश सिंह कुशवाहा को मंत्री पद नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी
जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के कजरी गांव निवासी महनार विधानसभा से शानदार जीत दर्ज करने वाले जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कों मंत्री पद नहीं मिलनें पर कार्यकर्त्ताओं में मायूसी देखी गई है कार्यकर्त्ताओं नें बताया की महनार विधानसभा से एनडीए जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा नें अपने प्रतिबंधित राजद प्रत्याशी इजीनियर रविंद्र सिंह कों हराया था