ग्वालियर गिर्द: खुद को स्पीकर नरेंद्र तोमर का खास बताने वाले युवक को पुलिसकर्मियों ने बिना चालान के छोड़ा
सबसे व्यस्त चौराहों में से एक गस्त के ताजिया पर रविवार शाम को ट्रैफिक पुलिस ने जब रॉन्ग साइड आ रहे युवक को रोका तो उसने हंगामा शुरू कर दिया।अपने आप को विधानसभा स्पीकर नरेंद्र तोमर और उनके लड़के रामू तोमर का खास बताने वाले इस युवक ने पुलिस से आधा घंटे तक बहस की।पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तब युवक को किसी तरह समझा बुझाकर वहां से बिना चालान किए रवाना कर दिया गया।