दारू: कवालू मध्य विद्यालय में हुई वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति की बैठक, जंगल बचाने का लिया गया संकल्प
दारू प्रखंड के रामदेव खरिका पंचायत के कवालू मध्य विद्यालय में वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को हुआ। मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार सिंह एवं संचालन प्रभात सिंह ने किया। बैठक में जंगल बचाने को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। मौके पर वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।