मोहनलालगंज: जन्मदिन पार्टी में दबंगों का तांडव, मारपीट और फायरिंग से फैली दहशत
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी के दौरान दबंगों ने जमकर बवाल किया। आरोप है कि गाल-गलौज के बाद आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से मारपीट की और फायरिंग भी की गई। बीच-बचाव करने पहुंचे साथियों को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।