गाज़ीपुर: दीपावली पर गाजीपुर के फूल बाजारों में रही रौनक, गणेश-लक्ष्मी पूजा के लिए फूलों की बढ़ी मांग
दीपों के त्योहार दीपावली की रौनक अब हर गली-मोहल्ले में दिखने लगी है। लेकिन इस चमक-धमक के बीच अगर कहीं असली रंग बिखर रहा है, तो वो है गाजीपुर का फूल बाजार। विशेश्वरगंज तिराहे से लेकर शहर के कोने-कोने तक, फूलों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गणेश-लक्ष्मी की पूजा के लिए लोग तरह-तरह के फूल और मालाएं खरीद रहे हैं।