सगड़ी: जमीन हरखोरी निवासी व्यक्ति के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, रौनापार थाना की पुलिस ने ₹40,000 कराए वापस, चेहरे पर आई मुस्कान
Sagri, Azamgarh | Sep 21, 2025 आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन हरखोरी निवासी हवलदार सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह के साथ साइबर फ्रॉड की घटना हुई थी । इस संबंध में हवलदार सिंह ने 24 अक्टूबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई । बताया गया कि नेट बैंकिंग के द्वारा उनके खाते से 185097 साइबर फ्रॉड हो गए । रौनापार पुलिस ने साइबर फ्रॉड हुए रुपए में से 40000 रूपए वापस कराया ।