नादौन: बारिश के कारण भटेड़ में पशुशाला गिरी, बकन्यार में परिवार की आटा चक्की हुई ध्वस्त, आय का साधन खत्म
ग्राम पंचायत भटेड़ के तहत आने वाले भटेड़ में एक परिवार की पशुशाला जमींदोज हो गई है। इस कारण परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। बीती सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से यह नुकसान परिवार को हुआ है। वहीं बकन्यार क्षेत्र में एक परिवार की आटा चक्की ध्वस्त हो गई। इस कारण परिवार का अजीविका पर संकट मंडरा गया है। बारिश दो परिवारों पर कहर बनकर टूटी है।