राघोफर थाने के पुलिस ने रामपुर श्यामचंद पंचायत मे छापेमारी कर मारपीट मामले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर हाजीपर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुभाष कुमार पिता शमशेर राय के रूप मे हई है।इस सम्बन्ध में राघोपुर थाना अष्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद पंचायत से मारपीट मामले के फरार मुख्य आरोपी सुभाष कुमार पिता शमशेर राय को गिरफ्तार किया ।