सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में अबतक पुलिस कोई कारवाई नहीं कर सकी है। इससे दोनों पक्षों में आक्रोश का माहौल है और दोनों पक्ष वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाने की तैयारी में हैं। बता दें कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से लगभग 14 लोग घायल हुए थे।