बख्तियारपुर: सालिमपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल, युवक पटना रेफर
सोमवार की शाम करीब 6 बजे सालिमपुर थानांतर्गत फोरलेन पर पूर्व के विवाद को लेकर अलीपुर निवासी गोल्डन कुमार को कुछ लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल के परिजनों ने आनन फानन में घटनास्थल से ही इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल ले गए। जहां जख्मी का इलाज जारी है। वहीं सालिमपुर पुलिस घटना की सूचना पर मामले की छानबीन में जुटी है।