गोरौल: गोरौल प्रखंड के गांवों में तेज आंधी और बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
गोरौल प्रखंड क्षेत्र आदमपुर लोदीपुर चैनपुर इस्लामपुर बेलवर बहादुरपुर, गोरौल हरसेर चांदपूरा , हुसैना लोदीपुर सहित अन्य गांवों के किसानों का शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे तेज आंधी और बारिश के कारण धान सहित अन्य फसल हुआ बर्बाद ।