खबर तारुन थाना क्षेत्र की है, जहां अयोध्या में बना रहे 84 कोसी परिक्रमा सड़क के ठेकेदार जयशंकर सिंह के साथ साझेदारी में काम कर रहे सुधीर कुमार सिंह निवासी तारुन ने तारुन थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते हफ्ते पैसे के लेनदेन को लेकर शाम को ठेकेदार जयशंकर सिंह के पास फखरपुर वह गए थे, जहां पर उनके साथ मारपीट हुई है वहीं मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।