कपासन: कपासन विधायक ने DK फीडर से क्षेत्र के तालाबों में पानी लाने के लिए नदी पर बंध बनाने हेतु श्रमदान करने की अपील की
कपासन विधायक ने DK फीडर से क्षेत्र के तालाबों में पानी लाने के लिए नदी पर बंध बनाने के लिए श्रमदान करने की अपील की। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने सोशियल मिडिया प्लेटफार्म के जरिए सोमवार सुबह 8 बजे एक विडियो जारी कर आमजन व किसानों से अपील की है की बनास नदी पर बंध बनाने के लिए श्रमदान करने सांसद जोशी भी पहुंचेंगे ।