रहली: चार श्रद्धालु द्वारिकाधीश के लिए रवाना, नपाध्यक्ष ने भेंट किए टिकट
Rehli, Sagar | Oct 5, 2025 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत चार श्रद्धालु द्वारिकाधीश रवाना हुए। नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष देवराज सोनी ने श्रद्धालुओं का पुष्पाहार से स्वागत कर टिकट भेंट की। इस मौके पर सीएमओ धनंजय गुमास्ता सहित पार्षद मौजूद रहे।