जयसिंहपुर: जुड़ऊ पुर गांव में युवा ने केले की खेती करके लाखों रुपए की कमाई की
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जुड़ऊ पुर गांव में एक युवा ने केले की खेती करके लाखों रुपए की कमाई करने के दौरान बताया कि लोग बाहर प्रदेश में कमाई करने के लिए जाते हैं लेकिन उससे अच्छा गांव में रहकर खेती के साथ केले की फसल को लगाकर लाखों रुपए कमाए जा सकता है, खबर कवरेज करने के दौरान मंगलवार को दिन में 11:00 बजे यह देखने को मिला