भरथना: बकेवर में किसानों को मिली राहत, 600 बोरी डीएपी खाद का हुआ वितरण
किसानों को राहत देते हुए बकेवर कस्बे स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर सोमवार सुबह 10 बजे से डीएपी खाद का वितरण शुरू किया गया। समिति पर लगभग 600 बोरी डीएपी खाद की खेप पहुंचते ही बकेवर, लखना और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं खाद लेने पहुंचे।भीड़ को देखते हुए समिति परिसर में लाइन लगवाकर किसानों को खाद वितरित की गई।