रसूलाबाद: मटेरा के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय दो बाइकें भिड़ीं, 2 लोग घायल, सीएचसी में उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र के सजावारपुर निवासी गुरदीप पुत्र राजन लाल बाइक से रसूलाबाद जा रहे थे मटेरा गांव के समीप एक भूषा लदे ट्रैक्टर को ओवर टेक करते समय उसकी बाइक जोत निवासी बब्लू पुत्र छविनाथ की बाइक से जा भिड़ी जिसमे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें CHCरसूलाबाद लाया गया वहीं डॉक्टर एन चंद्रा बताया कि दोनों घायलों उपचार के बाद रेफर किया गया।