पचपदरा: पचपदरा में वयोवृद्ध साहित्यकार मोहनलाल गहलोत का अभिनंदन समारोह, 'आर्योदेश्यरत्नमाला' पुस्तक का हुआ विमोचन
पचपदरा-वयोवृध्द साहित्यकार मोहनलाल गहलोत का अभिनंदन समारोह, उनके द्वारा रचित "आर्योदेश्यरत्नमाला" पुस्तक का हुआ विमोचन, स्वामी आर्यवेश के सानिध्य में हुआ पुस्तक का विमोचन, पूर्वमंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलेक्टर सुशील यादव ने किया विमोचन, गहलोत की 25 साहित्य रचनाओं की जानकारी भी की साझा, राजस्थान साहित्य कला परिषद द्वारा हुआ आयोजन,