गौरिहार: परेई में अवैध रेत परिवहन से हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र अवस्थी की मौत
गौरिहार थाना क्षेत्र के परेई गांव में अवैध रूप से रेत ढो रहे एक ओवरलोड ट्रैक्टर की टक्कर से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र अवस्थी की मौत हो गई। घटना 8 सितंबर की है जब हादसा हुआ था वही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 19 सितंबर की शाम करीब 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।