शाहजहांपुर: बेटे को ADM की कुर्सी पर देख पिता हुए भावुक, बोले- न्याय की कुर्सी से न्याय ही होना चाहिए
शाहजहांपुर के एडीएम एफआर अरविंद कुमार से मिलने उनके पिता राधेराम सोमवार को बनारस से शाहजहांपुर पहुंचे। दफ्तर में प्रवेश करते ही पिता की आंखें नम हो गईं। एडीएम ने पिता को सम्मान देते हुए बराबर की कुर्सी पर बिठाया। राधेराम ने बताया कि वह अंगूठा छाप हैं और पीडब्ल्यूडी में मेट की नौकरी करते थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी