किशनगढ़: सिलोरा ग्राम में आमसभा में हुए बवाल का मामला, अध्यक्ष सुमन कंवर सहित महिलाएं विधायक आवास इंद्रानगर पहुंची
सिलौरा ग्राम की राजीविका आमसभा में बवाल आया नया मोड़ शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची विधायक विकास चौधरी के आवास इंदिरा नगर अध्यक्ष सुमन कंवर को यथावत रखने की रखी मांग सौपा ज्ञापन शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के अध्यक्ष सुमन कंवर चारण सहित महिलाएं पहुंची विधायक आवास महिलाओं ने कहा सर्वसहमिति से चुनाव प्रक्रिया से चुनी गई