धौलाना: गांव अचपलगढ़ी में चोरों ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया
Dhaulana, Hapur | Sep 16, 2025 हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अचपलगढ़ी में देर रात चोरों ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी तो नाकाम रही लेकिन चोर फरार होने में कामयाब हो गए घटना में ग्रामीणों में रोष है। गांव निवासी संजय पशुपालन कर परिवार का भरण पोषण करता है बताया जा रहा है कि देर रात कर उनकी भैंस को चोरी कर कैंटर मिलकर फरार हो गए।