हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बानादाग गांव में कड़ाके की ठंड के बीच दर्दनाक हादसा हुआ। बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक गंगा प्रसाद और रेणु देवी ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलते ही दोनों मृत मिले। घटना से गांव में मातम है, प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।