गारू: आजादी के सात दशक बाद भी बेंदी पंचायत के 12 गांव के ग्रामीणों के लिए नहीं हुआ है पथ और पुल का निर्माण#jansamasya
Garu, Latehar | Sep 25, 2025 आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी लातेहार से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बेदी पंचायत के 12 गांव के ग्रामीणों के लिए नहीं हुआ पथ और पुल का निर्माण। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण करते हैं रेलवे पुल पर आवागमन। मामले पर उप विकास आयुक्त लातेहार सैयद रियाज अहमद ने गुरुवार की शाम 6:00 बजे बताया कि जांच उपरांत जल्द ही पुल निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा