जैतपुर: जैतपुर पुलिस ने झींक बिजुरी के नवा टोला जंगल से पांच मवेशी बरामद किए, आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि झींक बिजुरी के नवा टोला जंगल के रास्ते पशु तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने पांच मवेशियों को बरामद किया है। आरोपी पुलिस को देख जंगल में भाग गए। इस कारवाही में उप निरीक्षक रामपाल वर्मा के साथ आरक्षक इंद्र बहादुर ,बलदेव लालमन,एजाज खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही। यह मामला शुक्रवार शाम 6 बजे दर्ज हुआ है।