मरवाही: पेंड्रा रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर कारी आम के पास 8 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुला, आवागमन बहाल
पेंड्रा-रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर कारीआम के पास सुबह से लगी भारी जाम के कारण यात्रियों को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा। लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल गया और आवागमन सामान्य हो गया। जानकारी के अनुसार, कोयले से लदे दो ट्रेलरों के निर्माणाधीन सड़क में फंस जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इससे पेंड्रा-रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर कई किलोमीटर लंबी जाम