किशनी: नगर से निकल रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल का सपाइयों ने किया स्वागत
सोमवार को कस्बा कुसमरा से वापस इटावा जा रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव के आवास के सामने सोमवार कों दोपहर 1 बजे सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव ब अन्य सपाइयों ने रोकर उनका भव्य स्वागत किया,इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी कार्यकर्ता भाजपा के जुल्म से डराए नही,आने बाला कल का दिन सपा का होगा.....