पंचकूला: यूक्रेन से उपाधि लेने के बाद पिंजौर की डॉ. दिव्या चौधरी ने FMGE परीक्षा उत्तीर्ण की
इंडिया में FMGE का एग्जाम क्लियर कर 175 अंक लेकर उतीर्ण होने पर पिंजौर शहर में खुशी की लहर, पिंजौर निवासी एवं हरियाणा टूरिज्म डिपार्मेंट पिंजोर से अधिकारी रिटायर्ड भूप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी दिव्या चौधरी ने बहु इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जॉर्जिया यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई की थी जिसमें दिव्या चौधरी ने 2024 में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली थी जिसके बाद दिव