गाज़ीपुर: गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- समाज को पऊआ भर संख्या वाले हमेशा सत्ता में रहे और झऊआ भर वाले बाहर
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बयान देते हुए कहा कि समाज में "पऊवा भर" संख्या वाले हमेशा सत्ता में रहे हैं, जबकि "झउआ भर" संख्या वाले बाहर ही रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पउआ पियोगे तो सताए जाओगे। ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि जगजीवन राम के समय दलित नेताओं को भर्ती कर गदहा बना दिया गया।