बासोदा: बासौदा में निकाले गए शारदीय नवरात्रि के जवारे, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
Basoda, Vidisha | Sep 30, 2025 बासौदा मंगलवार शाम 5 बजे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जवारे निकाले गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों और घरों में माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना की। ग्राम बरेठ में भी जवारों का चल समारोह निकाला गया, जो गांव के मुख्य बाजार से शुरू होकर पंचायत कार्यालय और बड़ी माता मंदिर पहुंचा। वहां माता रानी को जवारे भेंट किए गए।