आमला निवासी राधेश्याम पिता गंगाराम ने कोतवाली थाने में सूचना दी कि उनका पुत्र अशोक 20 जनवरी की सुबह बकरी चराने गया था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा आसपास व रिश्तेदारों के यहाँ तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम करीब 7 बजे गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।