दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर 65 सप्ताह से हर रविवार धरना जारी है। रविवार को दिन के 11 30 बजे के करीब दुमका रेलवे स्टेशन के बाहर धरना पर बैठे।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रविशंकर मंडल ने कहा कि कोयला रैक से फैल रहे डस्ट और गंदगी से आम यात्रियों व छात्रों को भारी परेशानी हो रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि, जिला व रेल प्रशासन उदासीन है।